तपस्या और विराट एक दूसरे में ही खो चुके थे इस बात से अनजान के उनसे बस थोड़ी ही दूर जानवी खड़ी अपने जहर भरी नजरें तपस्या और विराट के ऊपर डाली हुई है। वो कुछ पल यूंही उन दोनों को बिना किसी भाव देखती रहती है। उन दोनों को यूं ही एक दूसरे को किस करते हुए वो बिना पलक झपक देख रही थी और देखते हुए ही अपने हाथों में पकड़े शराब के गिलास को उसमें हाथों से गिरा दिया। कुछ टूटने की आवाज से तपस्या हड़बड़ाहट में आकर विराट से दूर होती है और इधर-उधर देखने लगी