बंधन प्यार का - 38

  • 603
  • 171

और वे तीनों ट्रेन के लिये नई दिल्ली स्टेशन आ गए थे।स्टेशन पर यात्रियो की भारी भीड़ थी।नरेश ने सेकंड ए सी में रिजर्वेशन कराया था।और वे तीनों अपनी जगह आ गए।हिना ट्रेन में बैठने पर बोली,"यहां की ट्रेन कितनी साफ सुथरी है।""औऱ पाकिस्तान की?"नरेश बोला था।"खटारा।"।"""अब तुम्हे न भारत मे रहना है न पाकिस्तान में।" सास ने कहा था।ट्रेन चल पड़ी।हिना अपनी सीट पर बैठी खिड़की से बाहर का नजारा देख रही थी।भागती ट्रेन जंगलों,नदी नालों और स्टेशनों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ी जा रही थी।""कॉफी"तीन कॉफी देनानरेश ने कॉफी वाले को आवाज दी थी।वह कॉफी देकर चला गया।वे