तेरा...होने लगा हूं - 21

  • 555
  • 201

दादी मोक्ष के एटीट्यूड की धज्जियां उड़ा कर अपने खीर पर कंसंट्रेट करने लगी और सब की नजर बस दादी और उनके दबंग गिरी पर ही टिक  गई थी। डेविल सिखावत पर खुलेआम यूं अटैक करना सम्राट के बाद बस दादी ही कर सकती थी । लेकिन अब ये तो बस  दादी का दिल ही जानता था कि  उनके दिल अंदर से कितनी जोर से धड़क रहा है।मोक्ष दादी को देखते हुए ही पानी का एक पूरा ग्लास खत्म कर सम्राट की ओर देख बोला...."निवाला तोड़ लिया है तो चलें या कुछ और खाना बाकी है?"उसके बात को इग्नोर कर