सब हॉल के एक कोने में बने मंदिर के पास वेट कर रहे थे की पायल और चूड़ियों के खनक ने की आवाज से सब सीडीओ के तरफ देखने लगे जहां से काया अपनी साड़ी संभाल कर सीडीओ से नीचे उतर रही थी। उस सिंपल से गुलाबी शिफॉन साड़ी में भी वो इतनी सुंदर लग रही थी कि सब बस उसे ही देखते रह गए।तभी वरुणिका अपने अंदर की शैतानी थॉट्स को एक्टिव करते हुए धीमे से दादी के और झुक कर बोली....."ये मोक्ष की नई दुल्हन तो पुरानी वाली से भी ज्यादा मॉडर्न निकली । ना तो इसने आपकी