नरपिशाच की रात: श्मशान का शाप

  • 1.6k
  • 696

  अध्याय 1: सजनपुर का रहस्य   सजनपुर गाँव की हर रात अब मौत का संदेशा बन चुकी थी। पहले यह गाँव अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता था। नर्मदा नदी के किनारे बसे इस गाँव में हर मौसम में शांति और सौहार्द्र बना रहता था। लेकिन पिछले छह महीनों से गाँव की फिजा में अजीब बदलाव आ चुका था। सूरज ढलते ही अंधेरे में एक गहरी सन्नाटा छा जाता था। लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि गाँव के बाहरी हिस्से में बने पुराने श्मशान में एक "नरपिशाच" का वास हो चुका है। पहली घटना छह महीने पहले हुई