पिछले पार्ट में आपने पढ़ा कि अनिकेत जब चेंज करके आता है तब भी सुहानी बेड के पास ही खड़ी थी वो उससे सोने का कहकर खुद भी लेट जाता हैअब आगे ......अनिकेत एक बार फिर पीछे मुड़कर देखता है तो सुहानी उसे कहीं नहीं दिखाई देती तो वो परेशान होकर उठता है और कमरे से बाहर निकलने ही वाला होता है तब तक उसकी नजर बेड के पास बैठी सुहानी पर पड़ती है जो धीरे धीरे रो रही थी अनिकेत अपनी आंखें बन्द कर एकदम से खोलकर अपने गुस्से पर कंट्रोल करता है और आगे बढ़कर सुहानी से नीचे