अनोखा विवाह - 20

  • 894
  • 351

पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा कि कैसे अनिकेत अपनी बात को घुमाते हुए खुद सुहानी को वाशरुम लेकर जाता है ......... अब आगे अनिकेत, सुहानी को वाशरुम में ले जाकर पूछता है," सुहानी क्या बात है तुम अचानक से घर जाने की बात क्यों कर रही हो तुम्हें अच्छा नहीं लग रहा यहां"  सुहानी, अनिकेत की बात को बस सुनती जा रही थी कुछ बोल नहीं रही थी , अनिकेत भी सुहानी की चुप्पी से इरिटेट हो गया इसीलिए वो थोड़ा तेज होकर अपनी बात को दोहराता है , जिससे सुहानी डर जाती है और धीरे से अपनी प्राब्लम के बारे