अनोखा विवाह - 19

  • 1.7k
  • 855

बेटा आप मिसेज अनिकेत प्रताप सिंह तो बन गई हैं पर आपके बारे में कुछ बताएं कहां से हैं? क्या करती हैं आप? सुहानी कुछ नहीं बोलती है उसे समझ  ही नहीं आता है कि वो क्या बोले और वो यही सोचती है कि हमसे क्यों पूछ रहे हैं तभी अनिकेत बोलता है," अरे सर ये मेरी वाइफ है इतना ही काफी है सुहानी के लिए" फिर अनिकेत सुहानी की तरफ देखकर मुस्कुरा देता है तो सुहानी भी उसकी तरफ देख ना समझी में ही मुस्कुरा देती है " तेजवान - मिस्टर अनिकेत, तो अब आप आगे क्या सोच रहे हैं आप