नफ़रत-ए-इश्क - 35

  • 2.3k
  • 1.2k

विराट अपनी वाइन का बोतल पूरी तरह से खत्म कर काउंटर पर रखते हुए सीधे सिद्धार्थ और तपस्या जो रिपोर्टर्स  से घिरे हुए थे उन दोनों के तरफ जाने लगा । श्लोक  उसे इस कदर देख और उसके लाल पड़ चुके नजरों को भांप ते हुए उसके सामने खड़ा होकर........"भाई ये कोई मौका नहीं है सिद्धार्थ से उलझने की और आप भी नशे में है ।"कहते हुए उसने एक नजर खाली हो चुके वाइन की बोतल को दिखा और चिड़ते हुए बोला........"एक तो मुझे अब तक समझ में नहीं आया कि एक पूरी वाइन की बोतल एक ही घूंट में