क्रिश के उदासी की बात सुनकर मोक्ष अपनी रिसेप्शन में जाना कैंसिल कर देता है और सम्राट को सब संभालने के लिए बोलकर काया और दादी के तरफ चला गया।"चलो स्वीटहार्ट थक गया हूं बहत नींद आ रही है।"मोक्ष दादी के पास आकर दादी को प्यार से गले लगाते हुए काया के तरफ देख बोला।काया सोने की बात सुनकर ही अंदर ही अंदर डर से कांप ने लगी और दादी मोक्ष की तरफ देखकर असमंजस में बोले...."लेकिन बेटा तुम दोनों तो अपनी रिसेप्शन पार्टी अटेंड करने वाले हो ना ? लर्न में सब लोग तुम्हारा वेट कर रहे हैं।"मोक्ष थके