अनिकेत- ये बताओ मंत्र याद हो गया ? सुहानी , अनिकेत का सवाल सुनकर बिल्कुल स्थिर हो गई क्यों कि उसे अभी मंत्र याद नहीं हुआ था अनिकेत फिर से अपना सवाल दोहराता है ," क्या हुआ नहीं याद हुआ क्या " सुहानी बिना कुछ बोले बेड से उठने लगती है लेकिन अनिकेत को ये बात अच्छी नहीं लगती कि सुहानी उसके सवाल का जवाब दिए बिना उठ रही है अनिकेत झट से सुहानी का हाथ पकड़ लेता है ," क्या हुआ ? नहीं याद हुआ है तो बताओ कि