काव्या अपने हाथ मे पकड़े एनवल्प खोलते इतनी शॉक थी कि उसके हाथ कापने लगे... उसकी आँखे हैरानी से खुली की खुली रह गई.... शॉक और पैन से काव्या की आँखों के आंसू निकलने लगे क्योकि एनवल्प मे की कुछ पीचर्स थी जिसमे उसका फियोंसे विक्की किसी लड़की के साथ इंटिमेट हो रहा था...व्हॉट....विक्की...तुम... फोटोज देख काव्या को जोर का झटका लगा एक पल के लिए उसकी आँखों के सामने अंधेरा छा गया जिस वजह से ऑलमोस्ट उसका बैलेंस बिगड़ गया खुद को संभालते हुए काव्या बेड पर बैठ कर बोली.....तुम मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकते हो विक्की.....!!!काव्या इतनी