कलावती का मतलब होता है कलात्मक या देवी पार्वती का रूप,पर उसके नाम के विपरीत कलावती एक निम्न सी नाक नक्शे वाली , साधारण सी या कहूं तो साधारण से भी नीचे दर्जे की एक सामान्य सी लड़की थी ,जिसका उसके दादा के सिवा इस दुनियां में कोई नहीं था।एक कार दुर्घटना में उसके सभी चाहने वाले परिवार के सदस्य इस दुनिया को छोड़ कर चले गए, और वो अकेली रह गई अपने दादा जी के साथ।उस एक्सीडेंट में वो भी उसी कार में बैठी थी पर उसकी जान किसी तरह बच गई,पर उसके सिर में बहुत चोट आई थी