इश्क दा मारा - 62

  • 1.4k
  • 687

गीतिका की बात सुन कर यूवी को बहुत गुस्सा आता है और वो बोलता है, "तुम ये कैसी बात कर रही हो, मैं क्या तुम्हे फ्लर्ट करने वाला लगता हूं"।तब गीतिका बोलती है, "तो फिर उस टाइम गुस्से में कहा चले गए थे और कब से कॉल कर रही हु, उठा भी नहीं रहे है आप "।तब यूवी गुस्से में बोलता है, "जब यकीन ही नहीं है तो प्यार क्यों किया "।तब गीतिका बोलती है, "आप गुस्सा क्यों हो रहे हो यूवी, मैं तो बस पूछ रही हूं "।तब यूवी बोलता है, "एक तो पहले रोना बंद करो, क्योंकि तुम्हे