अनोखा विवाह - 17

(82)
  • 4.5k
  • 2.6k

अनिकेत- सुहानी क्या हुआ , समीर टीवी बन्द कर           समीर - अरे भाई आप भी ना थोड़ी सी तो बची है मूवी और आप हो कि बन्द करवा रहे हो , ये डरी नहीं है ड्रामा कर रही है और कुछ नहींअनिकेत तेज से समीर पर चिल्लाता है," समीर "            समीर अनिकेत की इतनी तेज आवाज सुनकर डर जाता है और बिना किसी बहेस के टीवी बन्द कर देता है अनिकेत समझ जाता है कि उसने समीर पर कुछ ज्यादा ही तेज चिल्ला दिया है जिससे मानसी ,मिली और शिवम भी डर