( __/)( • . •)( > मैं स्टोरी का चौकीदार बंकू हाजिर हु next episode के साथ पढ़ो और मौज मस्ती करो पर खबरदार दारू सुट्टेबाजी किए तो,,चलो टाइम खोटी बहुत हुई अब आगे पढ़ो,,,इससे पहले की वो बस मोड़ता कोई जोर से चिल्लाकर रोने लगा। "आआहूऊ,,हुहू,,ईआआ,,,," सभी चिहुंक कर देखे तो वो मस्तानी थी। अब आगे,,,,मनीष उसे चुप कराते हुए सभी की ओर गुस्से भरी नज़रों से देख "चुप होजा क्यों रो रही? किसने हिम्मत की रुलाने की तुझे,,,तू बोल मै अभी उसे ठीक करता हु" मनीष मस्तानी को चुप तो करा रहा था लेकिन साथ ही सभी पर शेर की