इश्क दा मारा - 61

  • 1.3k
  • 642

यूवी के पापा यूवी को जबरस्ती शराब पिला देते हैं। यूवी ने आज तक कभी शराब नहीं पी होती है। पहली बार पीने की वजह से उसे चक्कर आने लगते हैं उसके सामने सब कुछ घूम रहा होता है और उसके पैर लड़खड़ा रहे होते हैं। तभी यश और बंटी आ कर उसे संभाल लेते हैं और उसे उसके कमरे में ले जाते हैं।यूवी के पापा बहुत ही खुश होते हैं और यूवी की मा उन्हें गुस्से में देख रही होती है।राधा किचन में चली जाती है और रानी भी उसके पीछे पीछे चली जाती है और बोलती है, "दीदी