थ्री बेस्ट फॉरेवर - 1

"अबे यार आराम से चल ना,,, मैराथन में नही ट्रिप पर जा रहे हम रुक जा मेरी मांआआ,,,"    एक लड़की जींस शर्ट पहने,लंबे खुले बाल, हल्का मेकअप, भूरी गहरी आखें जिस पर मॉर्डन गोल सन ग्लास , पतली लम्बी परफेक्ट नाक और होठ और उस होठ पर कमल के फूल की तरह खिली मुस्कान  हाय खूबसूरती की तारीफ कम न पड़ जाए इसलिए स्टोरी में आगे बढ़ते हैं। कंधे पर बैग लटकाए वो लड़की मस्ती में बस स्टैंड की ओर चली जा रही थी या कहूं भागे जा रही थी और उसके पिछे एक और लड़की उसे रुक रुक