अपने पापा की बात सुन कर यूवी के पैरों तले जमीन खिसक जाती है और वो बोलता है, "पापा आप ये क्या बोल रहे हैं"।तब यूवी के पापा बोलते हैं, "जल्दी आ जाओ वरना तुम्हारे बिना ही तुम्हारी मां की चिता को आग लगा दूंगा"।ये बोल कर यूवी के पापा कॉल रख देते हैं। यूवी बहुत परेशान हो जाता है और गीतिका से बोलता है, "मैं जा रहा हूं अभी मुझे कुछ जरूरी काम नहीं"।तब गीतिका बोलती है, "आप कहा जा रहे हैं, अभी तो आप मेरे साथ टाइम स्पेंड करना चाह रहे थे "।तब यूवी बोलता है, "बोला ना