खतों के पार

भाग 1 : एक अनकही शुरुआत  हिमाचल के छोटे से कस्बे " शिवपुरी " में सर्दी की सुबहें  हमेशा कोहरे में लिपटि  होती थी । घने देवदारों के बीच बसी यह जगह मानो समय से पड़ी थी । पहाड़ों की ऊंचाइयों पर बसे घर , उनकी खिड़कियों से झांकते सूरज की हल्की किरणें और घाटी में बहती बर्फीले हवाएं , सब कुछ एक खूबसूरत सपने जैसा था । इसी कस्बे की एक पुरानी हवेली में रहती थी सौम्या ---  एक शांत , लेकिन ख्वाबों से भड़ी लड़की  । किताबों से प्यार करने वाली , छोटी-छोटी खुशियों में दुनिया देखने वाली