अधूरी मोहब्बत

दर्द भरी प्रेम कहानी – जासोनपुर की अधूरी मोहब्बतजासोनपुर का मासूम प्यार________________________बिहार के छोटे से गाँव जासोनपुर में प्रेम और संवेदनाओं की एक अनूठी कहानी जन्म ले रही थी। गाँव की हरियाली, खेतों की हलचल, और मिट्टी की सौंधी महक में एक प्रेम कहानी पल रही थी, जिसकी गूंज सालों तक लोगों के दिलों में बनी रहने वाली थी। पर वक्त के साथ यह प्रेम कहानी सिर्फ लोगों के जुबां पर ही सिमट कर रह जाएगी यह सिर्फ वक्त को ही पता था।इंसानों को तो बस दो लोगों को अलग करने कैसे करना है यही आता है। ऐसा ही कुछ