कहानी: माया लोक का रहस्य बहुत समय पहले, जब पृथ्वी पर इंसानों का ही नहीं, बल्कि देव, असुर, परी, जिन्न और कई अन्य रहस्यमयी प्रजातियों का भी शासन था, तब पाँच लोकों का अस्तित्व था— 1. स्वरलोक । देवों का दिव्य राज्य 2. पाताललोक । असुरों का गुप्त साम्राज्य 3. परिलोक । परियों की जादुई नगरी 4. जिन्नलोक । जिन्नों की रहस्यमयी दुनिया 5. मृत्युलोक । जहाँ इंसान रहते थे इन सभी लोकों के बीच एक संतुलन था, लेकिन जब एक प्राचीन शक्ति काली माया जागी, तो इस संतुलन को बिगाड़ने की साजिश शुरू हो गई। अध्याय 1: भविष्यवाणी और रहस्य राजा वीरेंद्र, जो मृत्युलोक के सबसे