मुस्कान का परिवार धीरे-धीरे स्थिर हो रहा था, लेकिन अब चुनौती कुछ और थी—उसका और लोकेश का रिश्ता। जब सबकुछ सही लग रहा था, तभी अचानक नई मुश्किलें सामने आने लगीं।एक नई चुनौतीएक दिन मुस्कान को उसके कॉलेज में एक खास अवसर मिला—एक प्रतिष्ठित नर्सिंग संस्थान से ट्रेनिंग का ऑफर। यह ऑफर उसके करियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण था, लेकिन इसमें एक समस्या थी—उसे दूसरे शहर जाना पड़ता।शाम को बाग में जब वह लोकेश से मिली, तो उसकी आँखों में एक अनकहा डर था।"लोकेश, मुझे तुमसे कुछ कहना है," उसने धीमे स्वर में कहा।"क्या हुआ, मुस्कान? तुम इतनी गंभीर क्यों