दो दिलों का मिलन - भाग 2

  • 639
  • 291

"लोकेश और मुस्कान" - दूसरा भागकुछ दिनों बाद, लोकेश और मुस्कान का यह संयोगिक मिलन यादों में बैठ गया था। दोनों ने एक-दूसरे से मिलकर एक अलग ही प्रकार का संतोष और शांति महसूस की थी। बाग में वे पहली बार मिले थे, लेकिन उस दिन के बाद उनकी मुलाकातें अक्सर उसी बाग में होनी लगीं। वह बाग अब दोनों के लिए एक खास जगह बन चुका था—एक ऐसी जगह, जहाँ वे अपनी ज़िंदगी के संघर्षों और उलझनों को भूलकर एक दूसरे से मिलते थे।लोकेश को यह सब बहुत ताजगी देता था। वह अपने रोज़ के तनाव से कुछ पल