एक कदम बदलाव की ओर - भाग 10

  • 303
  • 84

"सती प्रथा: एक कअर्चना का संघर्ष अब छोटे गाँवों से निकलकर राज्य स्तर पर फैल चुका था। उसने जिस आंदोलन की शुरुआत की थी, वह अब समाज में गहरे परिवर्तन की ओर अग्रसर था। प्रशासन और समाज दोनों की नज़रों में यह आंदोलन एक शक्तिशाली ताकत बन चुका था।राज्य स्तर पर आंदोलन का विस्तारराज्य सरकार ने इस आंदोलन की गंभीरता को समझते हुए अर्चना को आमंत्रित किया। उसने सरकारी अधिकारियों, नेताओं और समाज के अन्य प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ मिलकर सती प्रथा और अन्य सामाजिक कुप्रथाओं पर एक व्यापक चर्चा की।सभा में अर्चना ने अपनी बात रखते हुए कहा, "हमारे