"मुझे यह उम्मीद नहीं थी कि शेफाली इस तरह अचानक ही अमरीका से लौट आएगी। सोचा था कि उसके आने में दो एक साल तो लगेंगे ही तब तक मैं सब इन्तजाम कर लूंगा।""शादी कर ली है उसने ?""अभी नहीं।""फिर तो अभी एकदम इन्तजाम तुम्हारे हाथ से निकलने वाला नही।""लेकिन तुम यह क्यों भूलते हो कि जायदाद की देखभालकरने का असली अधिकार मेरे पिताजी को था मुझे नहीं।"“खैर इस मामले को कानूनी बहम में उलझाने का कोई फायदा नहीं है। मोटी बात यह है कि पचास लाख का घपला किया है तुमने । अगर लौटने पर शेफाली को उसका पता