समीरा = ' ठीक ना भाई विजय भाई आते है. तो आने दीजिए ना. इसके बहाने हमे मिल भी लेंगे. और माहौल थोड़ा ठीक हो जायेगा. और विजय भाई को बोलना की सलोनी को भी लेते आए साथ में और वो बंटी जी है. सौम्या है सब को लेते आना ऐसे कहिए उनसे. 'रेन = ' सुना भाई सोमी क्या कह रही है. कह रही है की साथ में सलोनी जी को भी लेते आना ऐसा. और में तो कहता हु. आपके जो दूसरे भी दोस्त आए थे. उनको भी ले आओ आज थोड़ा आराम से गुप्त गु करेंगे. बेचारे