गीतिका बहुत ही खुश होती है और यूवी के गले लगी होती है। तभी वहां पर बंटी आता है और खांसने लगता है।तभी यूवी बोलता है, "ओह टीबी के मरीज तू यहां पर क्या कर रहा है"। तब बंटी बोलता है, "सब तुम्हे ही देख रहे हैं, थोड़ा दूर हो जाओ अब "।तभी गीतिका जल्दी से यूवी से दूर हो जाती है। यूवी गुस्से में बंटी को देखता है और बोलता है, "तेरी प्रॉब्लम क्या है"।तब बंटी बोलता है, "मेरी जान मेरी प्रॉब्लम तू है और तेरे बिना मुझे चेन नहीं आता है"।तब यूवी बोलता है, "मगर इस टाइम में अपनी