बिहार में बहार

   दिनांक 01 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री माननीय निर्मला सीतारमण द्वारा “बिहार” का नाम अपने भाषण में 08 बार लेना काफी आश्चर्यचकित करने वाला है। एक तरफ जहां पूरे बिहार के लोगों में जो उम्मीद की नई किरण का आगमन हुआ है, ये फुले नहीं समा रहा है। कैमूर से लेकर किशनगंज तक, चंपारण से लेकर जिला बाँका तक हर तरफ मानो खुशी की लहर झूम पड़ी है। ऐसा लग रहा है, मानो दिवाली से लेकर छठ सब इसी माह में होली के रंग से रंगने को है। एक तरफ जहां बिहार की दयनीय स्थिति पर एनडीए सरकार की