आज की रेसिपी मेरी नहीं मेरे हस्बैंड की फेवरेट है जिस दिन हमारी छुट्टी होती है ना हमारे घर ब्रेड पकोड़ा आता ही आता है, ऐसा नहीं है मुझे बनाना नहीं आता पर मैं कभी-कभी आलसी हो जाती हूं लेकिन जब मैं खुद बनाती हूं तुम्हें कौन सी रेसिपी इसतेमाल करती हूं वह शेयर करने का सोचा।ब्रेड पकौड़ा स्नैक्स में से सब से फेवरेट है मेरा।। जिसे आसानी से घर पर बनाया जाता सकता है। बारिश का मौसम हो या सर्दियों की शाम एक कप गर्मागर्म चाय के साथ ब्रेड पकौड़ा मिल जाए तो मजा ही आ जाता है। यह ऐसा