Game of Love - 1

एक यूरोपियन स्टाइल में बना हुआ कमरा जहां सब कुछ ब्लैक और ग्रे शेड में कस्टमाइज किया हुआ था। उस रूम का इंटीरियर भी मैटेलिक ग्रे शेड में था। उसी कमरे के किंग साइज बेड पर सोया एक बेहद हैंडसम लड़का धूप से बचने के लिए अपने ऊपर पूरी तरह से ब्लैंकेट ओढ़े लेटा हुआ था। फिलहाल वो शायद किसी सपने में खोए हुए मंद-मंद मुस्कुरा रहा था और उसका उठने का कोई इरादा नहीं लग रहा था।तभी उसके कमरे में एक खूबसूरत सी औरत आई जिसकी उम्र लगभग 50 के आस पास रही होगी। वह औरत उस लड़के के