बंधन प्यार का - 36

  • 321
  • 1
  • 60

"पहले साल में 6 महीने तो बन्द और प्रदर्शन होता था।बचे 6 महीने में पर्यटक आते थे लेकिन कम आतंकवाद से पीड़ित कश्मीर में आने से लोग डरते थे।अब पूरे साल पर्यटक आते है।याओर नरेश, हिना ने अगले दिन टेक्सी कर ली थी।टेक्सी से वे गुलमर्ग, सोनमर्ग गए थे।चारो तरफ हरि भरी वादियां और फूलों से लदी घाटियों।सुंदरता का जबरदस्त सम्मोहक दृश्यराजन बोला"कभी तुम तुम्हारे हिस्से वाले कश्मीर गई हो?""नही।""जब गयी ही नही तो वहाँ के हालात कैसे बताओगीऔर हिना व नरेश तीन दिन तक घूमते रहे।नरेश ने पाकिस्तान के लिये वीसा अप्लाई कर रखा था।वे कश्मीर से लौटे तब