प्रेम कहानियां....

गांव की प्रेम कहानीबिहार का एक छोटा सा गांव जिसका नाम सोनपुर था जो एक नदी किनारे बसा था । एक सुंदर, हरा-भरा परिदृश्य, जहां सुबह की पहली किरण के साथ कोयल की मीठी कुहुक और खेतों में किसानों की हलचल जीवन को संगीतमय बना देती थी। इस गांव में दो परिवार बड़े प्रसिद्ध थे—एक था चौधरी बलराम सिंह का, जो जमींदार थे, और दूसरा था रामस्वरूप काका, जो एक साधारण किसान थे। लेकिन इन दोनों परिवारों के बीच बहुत पुरानी दुश्मनी चली आ रही थी।इसी गांव में वीरेंद्र नाम का एक नौजवान था, जो चौधरी बलराम सिंह का इकलौता