मैरेज़ डील - एक अनोखा रिश्ता - 7

after 5 months......मुंबई , जुहू .....राजवीर का घर...अपने बेड रूम में गहरी नींद में सोए हुए राजवीर कुछ बडबडा रहा था।"मामा... के पास रहना हे...... मम्मा....खून... मम्मा उठो..."ऐसे ही कुछ अधूरे शब्दों को बडबडा ते हुए, वो बैचेन हुए जा रहा था। जेसे कोई बच्चा कोई डरावनी चीज देख ते हुए डर रहा हो।" मम्मा".... चिल्ला ते हुए वो उठ के बैठ जाता हे। चेहरा पसीने से लतपत , धडकने बढ़ी हुई।..... एक गहरी सांस लेते हुए वो  खुद को नार्मल कर ने की कोशिश कर ता हे।"क्या हुआ डार्लिंग????""बगल में बीना कपड़ों के बस एक चादर में अधि अधूरी