अनोखा विवाह - 15

अनिकेत - कह तो तू सही रहा है पर आज मैंने उसे कुछ चीजें सीखने को कहा है देखता हूं कितनी प्रोग्रेस करती है और अगर आज उसने कुछ भी नहीं सीखा तो फिर मैं उसे अपने तरीके से सब सिखाऊंगा विराज - अरे यार तू भी ना , मेरी बात सुन , देख वो अभी छोटी है खासकर तूने जो बातें बताई हैं उसके बारे में , उन बातों से तो ऐसा ही लग रहा है कि वो अपनी उम्र वालों से भी ज्यादा छोटी , और सिर्फ अपनी आदतों की वजह से , देख , उसे अपना ये अपना