अनोखा विवाह - 13

अनिकेत को पता था कि सुहानी छोटी छोटी बातों पर भी रो पड़ती है ,,पर वो सोच रहा था कि अभी वो क्यों रो रही है,,,,,,,,,,,,,, अनिकेत - क्या हुआ अब क्यों रो रही हो ?बताओ क्या हुआ है ? सुहानी - मेरे दर्द हो रहा है,,,,,,,,, अनिकेत, सुहानी से क्या हुआ कहां दर्द हो रहा है,,,, सुहानी" इअरिंग के पास " अनिकेत को याद आता है कि उसने उससे कहा था कि उसके कान में दर्द हो रहा है,,,,,,,, अच्छा दिखाओ जैसे ही अनिकेत बस उसका घूंघट हटाने के लिए आगे बढ़ा तभी सुहानी, अनिकेत से कहती हैं ," आप अभी नहीं