श्रीji - अनचाहा विवाह बंधन - 3

श्री गणेशाय नमःबैकुंठपुरा गांव में आबादी लगभग 50 हजार है, यहां लोग अपने समस्याओं का हल ढूंढ़ने सरपंच के कोठी पर आते हैं , महेंद्र सिंह राजवंशी पहले सरपंच पद पर थे फिर बुजुर्ग होने पर अधिक भागदौड़ ना कर पाने से उसने अपने बड़े बेटे धीरज सिंह राजवंशी को गांव वालों के आपसी सहमति से सरपंच पद पर आसीन करवाया अब सभी गांव वाले अपनी समस्याओं के निदान के लिए महेंद्र सिंह के घर के बड़े से आंगन में बने बैठक पर इकठ्ठा होकर समस्या सुलझाते हैं , और यह रोज कि बात है !!बड़े सरपंच महेंद्र सिंह अपने