गणेशाय नमः जयपुर शहर में रात दस बज गये थे जब बड़े हुकुम सा राणा विरेन्द्र प्रताप अपने राजभवन पहुंचे ,बड़े हुकुम सा जब अपने बड़े से हॉल में आए तो घर के अन्य लोग भी बैठे थे वो भी चिंतित अवस्था में ।।बड़े हुकुम सा ने अपने बहू बेटा और पोता पोती को परेशान देखकर पूछने लगे ; क्या बात है आप सब परेशान नजर आ रहें हैं और इस हॉल में आप सभी है लेकिन अभय नहीं दिखाई दे रहा है, कहा है अभय ??छोटी बहू नताशा ने खड़े होकर कहा उसके चेहरे पर गुस्सा और नाराजगी के