बॉलीवुड vs हॉलीवुड बॉलीवुड एक परिचय - भारत विश्व के उन चंद देशों में है जहाँ सबसे ज्यादा फ़िल्में बनती हैं . यहाँ स्टूडियो और प्रोडक्शन हाउस मौजूद हैं जो विश्व स्तर की फ़िल्में बनाने में सक्षम हैं .भारत में लगभग 20 भाषाओं में फ़िल्में बनती हैं . मुंबई स्थित बॉलीवुड देश का सबसे बड़ा फिल्म इंडस्ट्री है . भारतीय फिल्म जगत को ज्यादातर बॉलीवुड के नाम से जाना जाता है . दरअसल यह नाम 1970 में सुनने में आया . बॉलीवुड बॉम्बे ( अब मुंबई ) और अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री हॉलीवुड दोनों शब्दों को मिलाकर एक मिश्रित शब्द