मीरा एक दिन एक गरीब घर में एक लड़की का जनम हुआ ,जिसका नाम रखा मीरा, जैसा नाम वैसा दिल,दिखने में जैसे कोई अप्सरा हो जो धरती पर स्वर्ग से उतर आई हो,जो एक बार उसके दर्शन करने से खुद को धन्य समझने लगे ऐसी थी मीरा...बचपन से ही उसके दिल में ममता कूट कूट के भरी थी,ऐसा कोई हो ही नहीं सकता जो उसे न पसंद करता हो... गांव में बहुत गरीबी थी ,मीरा का परिवार भी बहुत गरीब था, दो वक्त की रोटी के लिए भी पूरे परिवार को दिन रात मेहनत करनी होती थी... पर फिर भी घर