इश्क दा मारा - 58

  • 2.5k
  • 1.4k

यूवी की बाते सुन कर गीतिका चुप हो जाती है और कुछ भी नहीं बोलती है।तब यूवी बोलता है, "क्या हुआ अब चुप क्यों हो"।तब गीतिका बोलती है, "क्यों... मुझे कुछ बोलना था क्या ??????तब यूवी बोलता है, "क्यों तड़पा रही हो मुझे इतना"।तब गीतिका बोलती है, "मैने तो कुछ भी नहीं किया, मैं तो बस बैठी हुई हु"।तब यूवी गुस्से में बोलता है, "हा तो ठीक है, तुम बैठो आराम से मैं जा रहा हूं, रानी के पास"।उसके बाद यूवी खड़ा हो जाता है। तभी गीतिका भी खड़ी हो जाती है और बोलती है, "गुस्सा क्यों हो रहे हो,