पुस्तक समीक्षा- ढोली दगड़ू डोम (उपन्यास)

पुस्तक-"ढोली  दगड़ू डोम" (उपन्यास) के लेखक जनाब-गयास -उर-रहमान-सैयद हैं और हिंदी में अनुवाद किया है अनवर मिर्जा ने। इसके प्रकाशक हैं -मॉय बुक सेलेक्ट और इसका मूल्य है दो सौ पचहत्तर रुपए।इससे पहले कि मैं इस उपन्यास की चर्चा करूं कुछ अपनी बातें। अपने रिटायरमेंट के बाद मैंने अपनी दिनचर्या में लिखने पढ़ने को शामिल कर लिया है |मैं इन दिनों लिख रहा हूँ , खूब लिख रहा हूँ और लोगों को पढ़ भी रहा हूँ |लखनऊ में रहते हुए अपनी कालोनी की हाउसिंग सोसायटी के सचिव के दायित्व निर्वहन में कुछ काम करते हुए सोशल सर्विस भी हो जाती