जिन्न

पिछले तीन चार साल में यह तीसरा ट्रांसफर था पापा के साथ हम पांचों हम चार भाई बहन और मां भी बार-बार इस तरह सामान लेकर यहां से वहां भागते परेशान हो चुके थे सबसे ज्यादा दिक्कत आती थी बार-बार स्कूल बदलने में नया माहौल नए लोग जब तक हम थोड़ा संतुलित हो पाते पापा एक नई जगह जाने का आदेश सुना देते इस बार पापा का तबादला शहर से दूर एक छोटी सी पहाड़ी पर बसे गांव में हुआ था हम चारों का मुह लटका हुआ था एक तो गांव वो भी इतना पिछड़ा हुआ ना ढंग का स्कूल