रहस्यमयी हवेलीउत्तर भारत के एक छोटे से गांव में एक पुरानी और सुनसान हवेली थी जिसे लोग "कालिका हवेली" के नाम से जानते थे। गांववालों का मानना था कि वहां भूत-प्रेतों का बसेरा है। कोई भी व्यक्ति रात के समय उस हवेली के पास जाने की हिम्मत नहीं करता था। यह कहा जाता था कि जो कोई भी हवेली में रात गुजारने की कोशिश करता, वो सुबह तक गायब हो जाता।एक दिन, शहर से एक युवक, अर्जुन, उस गांव में आया। वह एक खोजी पत्रकार था और उसे रहस्यमयी कहानियों पर लेख लिखने का शौक था। गांववालों से हवेली की