जैसे जैसे Lift 38th Floor की और बड़ रही थी वैसे वैसे राधिका की धड़कने तेज हो रही थी।उसे समझ नहीं आ रहा था कि किन बातों पर यकीन करे SKS से हुई उसकी बाते या फिर Mona जो उसे बता रही थी ?"अचानक से Lift रुकी और उसमें दो लड़कियां अंदर आई वो आपस में बाते कर रही थीं। एक लड़की ने दूसरी से कहा —" कल का गुस्सा देख मुझे तो लगा था कि आज Boss हममें से कुछ लोगों का ट्रांसफर कर देंगे लेकिन आज उनका मुंड देख Office में सभी हैरान थे।"" humm, ये तो तुमने