एक बूढ़ा आदमी अपने छोटे से घर के बाहर चारपाई डाल कर सो रहा था उसके आस पास बहुत सारी मशीनें मौजूद थी लेकिन उसे किसी चीज से कोई फर्क नहीं पड़ रहा था । अचानक से उसके घर के सामने एक ब्लैक कलर की Luxury Car आ कर रुकी । उस गाड़ी को देखते ही मशीनों में बैठे लोगों के साथ साथ आस पास मौजूद सभी Workers भी इकट्ठा होने लगे ।उन सभी को ऐसा इकट्ठा होते हुए देख वो बूढ़ा इंसान अपनी चार पाई से उठने लगा । वो उस गाड़ी की और देख रहा था और उसे