राधिका की बातों से Yash बहुत Hurt था क्योंकि वो शिवाय को अपना भाई मानता था । वो एक झटके के साथ SKS के केबिन का दरवाजा खोलता है और थोड़े गुस्से में कहता हे," Sir..., अभी अभी आपने जिस लड़की का Interview लिया था, वो लड़की आपके बारे में बहुत बुरी बुरी बाते कर रही थी ।"तभी वो रुका और उसे दिखाई दिया SKS अपनी कुर्सी पर बैठे बैठे किसी खयाल में खोया हुआ था । वो शांत होते हुए उसके करीब गया और उससे पूछा —" Sir... , कुछ हुआ है क्या, जिसकी वजह से आप परेशान हैं