अपराध ही अपराध - भाग 56 (अंतिम भाग)

  • 471
  • 180

अध्याय 56  (अंतिम भाग) “आप ढूंढने आए उस बच्चे के बारे में विवरण बिल्कुल स्पष्ट रूप से है। कॉरपोरेशन स्वीपर शंकर लिंगम का नाम भी इस एंट्री में है। परंतु…” ऐसा कह वे थोड़ा खींचने लगे।  “क्या है स्वामी जी आप हमारी उत्सुकता को को बड़ाकर फिर, परंतु कह कर एक सदमा भी दें रहे हैं?” “उस बच्चे को, उसी समय एक सज्जन ने आकर कानूनी तौर से गोद ले लिया था । अब वह लड़का 27 साल का होगा।  “एक बहुत अच्छी बात है, उस बच्चों को सौंपते समय उनके माता-पिता के साथ हमने एक फोटो खींच कर रखा