वेदिका काया की तरफ एक कार्ड बढा कर इनडायरेक्टली उसके साथ हाथ मिलाने की बात करती है। काया कुछ पल कार्ड को देखती हैं जिसमें वेदिका का पर्सनल कांटेक्ट नंबर और उसका घर का एड्रेस था। और कुछ सोच कर वो कार्ड उसके हाथ से ले लेती है । मोक्ष जो दूर खड़ा लिफ्ट के आने का वेट कर रहा था वेदिका के हाथों से काया को कार्ड लेते हुए देख अपने डार्क नजरों से काया को देखने लगा और दांत पीसते हुए बोला....."ब्लडी वूमेन। फितरत नहीं बदल सकती।"कहकर वो लिफ्ट के अंदर चला गया । काया अपने बाबा किशोर