राज और मुकेश सुरेश को और विशाल को देख रहे हैं पर समझ नहीं पा रहे हैं कि सुरेश के अंदर का शैतान कौन था और विशाल के अंदर जो शक्ति है वो उनके लिए सही है या नहीं। राज थोड़ी हिम्मत कर के विशाल से पूछता है, “मुझे नहीं पता की आप कौन हैं पर इतना जरूर कह सकता हूँ की आप जो भी हैं सिर्फ आप ही हमें इस मुसीबत से बाहर निकाल सकते हैं इस समय आप के अलावा कोई ओर नहीं समझ आता जो हमें बचा सके। कृपया करके हमारी मदद कीजिये ”।विशाल ने राज कि